
फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन पी एन यू क्लब के मैदान मे किया गया।
रोहित सेठ

लायंस क्लब वाराणसी युवा और रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल की टीम आपस मे मैच हुआँ।मुख्य अतिथि…. महापौर वाराणसी अशोक तिवारी रहे।
टास जीत के लायंस क्लब युवा ने पहले फील्डिंग का फैसला किया…
रोटरी सेंट्रल ने 16 ओवर मे 75 रन बना पाई।लायंस क्लब वाराणसी युवा के टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए.. मात्र 7 ओवर मे 3 विकेट खो कर मैच और ट्रॉफी जीत लिया।कप्तान लायन पीयूश मौर्या पी डी जी लायन दीपक अग्रवाल अध्यक्ष लायन सुमित गुप्ता जोन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ बिजेता ट्रॉफी लिया!
उप विजेता ट्रॉफी रो.मनीष श्रीवास्तव और अध्यक्ष रो.पवन सिंह ज़ी अपनी टीम के साथ ने लिया अपनी टीम के साथ लिया । मैन ऑफ़ द मैच लायन आशीष जायसवाल को मिला। बेस्ट बॉलर लायन सुरेश अग्रहरि को मिला। बेस्ट बैट्समैन रो.प्रमोद शर्मा रहे।