
रानी सती इलेक्ट्रॉनिक जोन ओर से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न।
रोहित सेठ
आज वाराणसी में लहुराबीर समीप रानी सती इलेक्ट्रॉनिक जोन के तरफ से विशाल भंडारे लगाए गए थे। महाकुंभ में आए दर्शनार्थी और काशी के भी दर्शनार्थीयोंको भोजन नमकीन पानी चाय वितरण किया बताया कि गया । सुबह से आयोजन का कार्यक्रम चल रहा जिसमें की लगभग कई हजारों भक्तों दर्शनार्थी भोग वितरण किया वितरण में मुख्य रूप से
अनूप श्रीवास्तव, बजरंग श्रीवास्तव,आनंद अग्रवाल, अवनेंद्र तिवारी,विनय पांडेय, अजय कुमार,प्रमोद कुशवाहा, दुर्गेश मिश्रा, धनंजय विश्वकर्मा, मनमोहन सिंह, सभी रानी सती के स्टाफ उपस्थित रहे।।