मानस पाठ हुआ आरम्भ।

रोहित सेठ

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस एवम बसंत पंचमी के उपलक्ष्य मे लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के प्रांगण मे 02.02.2025, रविवार, पूर्वाह्न 9:30 बजे मानस पाठ आरम्भ हुआ। इस सुअवसर पर छात्रावास मे लाल बहादुर शास्त्री जी की नवस्थापित प्रतिमा का अनावरण भी कला संकाय के डीन प्रोफेसर मायाशंकर पांडेय के द्वारा किया गया। उन्होने शिछको एवम छात्रो को शास्त्री जी के जीवन से सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सीख लेने की महत्ता पर बल दिया। इस अवसर पर डीन द्वारा दृशयकला संकाय के मूर्तिकार प्रोफेसर अमरेश कुमार का सम्मान किया गया। सरस्वती पूजन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के लिए छात्रावास समन्वयक प्रोफेसर दिनेश कुमार ओझा ने प्रशासनिक संरक्षक डा
रत्न शंकर मिश्रा को साधुवाद दिया। इस अवसर पर छात्रसलाहकार डा बिनायक दूबे, संरक्षक मंडल के सदस्य डा अभिषेक वर्मा, डा आशीष पाठक, डा सत्य प्रकाश पाल, डा सूर्य प्रकाश सिंह, डा प्रवीन सिंह राना डा शैलेन्द्र कुमार और छात्र सुमित, आदित्य, शिवपूजन इत्यादि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image