मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मुस्तैदी से निभाई अपनी डयूटी, अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दे इनकी ड्यूटी का पैसा स्योहारा (बिजनौर) उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद की 14 मई से शुरू हुईं विभिन्न परीक्षाएं आज 23 मई को समाप्त हो गईं। ज़िले भर में बनाए गए परीक्षा सेंटरों ने अपनी तरफ़ से परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के सभी उचित प्रबंध करने का दावा करते हुए शांति पूर्ण परीक्षाओं के संपन्न होने पर चैन की सांस ली। लेकिन जिन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मदरसा शिक्षा परिषद की इन परीक्षाओं में ड्यूटी दे कर इन्हें सफल और संपन्न कराया उनके चेहरे मुरझाए हुए हैं। और इन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों में एक बार फिर यह चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें अपनी निभाई ड्यूटी का कोई पैसा मिलेगा या फिर हर बार की तरह वही ठन ठन गोपाल। निल बटे निल। आपको बता दें कि मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की ड्यूटी भी ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से लगायी गई थी। और इन आधुनिकीकरण शिक्षकों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी ड्यूटी पर भेजा गया था। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने पूरी मुस्तैदी और कर्तव्य परायणता के साथ अपनी कक्ष निरीक्षक या अन्य ड्यूटी को निभाया। लेकिन आज जब यह शिक्षक अपनी अंतिम ड्यूटी करके रीलिविंग लैटर प्राप्त कर रहे थे तब इनके मन मस्तिष्क में यह अवश्य था कि क्या उन्हें अपने श्रम का पैसा मिलेगा -? आपको बता दें कि हर साल मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में इन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है और कहा जाता है कि आपको ड्यूटी का पूरा पैसा मिलेगा, मगर बाद में ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग वाले अपने कथन से मुकर जाते हैं। और इनको कोई पैसा ड्यूटी का नहीं मिलता। इस बार फिर इन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों से यही कहा गया है कि आप लोगों को ड्यूटी का पूरा पैसा मिलेगा। अब मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने अपनी डयूटी निभा दी है। अब बारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अपना वादा निभाने की है और मदरसा शिक्षकों को ड्यूटी का पैसा देने की है। जिसकी प्रतीक्षा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *