e
लोनपूर्वा गांव निवासी युवक ने जनपद सीतापुर की नहर में लगाई छलांग मौत
गांव के ग्रामीणों ने इंडियन बैंक के मित्र पर लगाया रुपए गबन का आरोप
ओयल चौकी क्षेत्र के लोन पूर्वा ओयल देहात गाँव से 22 मई 2022 दो दिन पूर्व घर से निकला था युवक 45 रमेश पुत्र राम प्रसाद ने जनपद जिला सीतापुर के रामनगर गाँव के पास झाल में लगाई छलांग जो कि आज सुबह 9:00 बजे के आस-पास मिला शव जिसका जनपद सीतापुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पंचनामा मुख्यालय भेज दिया गया था जिसके बाद मिली जानकारी के अनुसार मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव दाह संस्कार के लिए रुकवाया गाँव के लोगों ने मृतक इंङियन बैंक शाखा के बैंक जनसेवा केन्द्र मित्र पर लगाया रूपये गमन व पासबुक से छेङछाङ का आरोप वहीं गाँव के गुस्साऐ ग्रामीणों ने शव को अंतिम संस्कार न करने को लेकर जताया विरोध सुचना पर पहुँची 112नम्बर पीआरबी पुलिस वही मामला बिगङता देख तुरन्त ओयल चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह अवगत कराया मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को समझाबुझा कर शव को दाह संस्कार के लिये भेजा