सांडी _ नगर पालिका द्वारा किला से लेकर ईदगाह चौराहे तक रोड बनवाने का टेंडर कराया गया था जिस रोड को बनाने के लिए ठेकेदार ने लगभग 15 दिन पहले रोड को मलवा हटाना शुरू किया था जोकि पूर्ण रूप से अभी तक नही हट पाया है रोड के साइड की नालियां जाम है मलवा हटाए जाने से मोहल्ला औलाद गंज बौना चौराहा के निकट पालिका की सप्लाई लाइन में लीकेज मिला जिस को सही कराने के लिए पालिका द्वारा 1 सप्ताह पूर्व जेसीबी के द्वारा गड्ढा खुदवाया गया था जो कि आज भी खुदा पड़ा है ना ही लीकेज सही हो पाया और ना ही गड्ढे को बंद कराया गया जिससे रोड पर पानी बह रहा है जनमानस को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है पैदल निकलना भी दुश्वार है गड्ढे में पानी भरा हुआ है जिसमें 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति रात में गिर गया था जिसे मोहल्ले वालों की मदद से बाहर निकाला गया नहीं तो उसके साथ कोई भी घटना हो सकती थी पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है और पालिका की सप्लाई में गंदा पानी भी आ रहा है लोगों को पानी पीने के लिए या अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पड़ोस में समर चलवा कर पानी भरना पड़ रहा है चौराहे पर इंडिया मार्का नल नही लगा है वार्ड वासियों ने बताया मामले की जानकारी नगर पालिका प्रशासन को बताया जाने के बाद भी इस गड्ढे का कोई भी निस्तारण नहीं कराया गया जो कि आज भी जनमानस के लिए मुसीबत बना हुआ है जिन लोगों के घरों के सामने गड्ढा खुदने से समस्या बनी हुई है उन लोगों में दिलशाद पुत्र खुर्शीद आतिशबाज आरिफ पुत्र कमरुद्दीन इश्तियाक खां कन्नापुर अल्लाह वली कुरैशी पुत्र बुल्ला फरमूद पुत्र महमूद जलील पुत्र करीम बख्श आदि के घरों के सामने रोड पर पानी बह रहा है जिससे छोटे-छोटे बच्चों को और बड़ों को भी निकलने में काफी दिक्कत हो रही है ठेकेदार की लापरवाही के चलते अभी तक रोड का पूरा मलवा भी नहीं हटाया गया है और ना ही निर्माण कार्य को शुरू कराया गया है जबकि स्टीमेट में रोड से मलबा हटाकर दोबारा इंटरलॉकिंग बिछाने का प्रावधान था मोहल्ले वालों का कहना है जब कार्य इतना धीमा होना था तो थोड़ी-थोड़ी रोड को खुद वाना चाहिए था और निर्माण होता रहता पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से पालिका की सप्लाई में भी लगातार गंदा पानी आ रहा है जिससे कई मोहल्लों में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रिपोर्ट:पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed