
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
सूरज गुप्ता
इटवा/सिद्धार्थनगर।
माता प्रसाद जायसवाल इन्टर कालेज के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय के द्वारा किया गया। जिसमें आये हुए क्षेत्रीय लोगों द्वारा फूलों की होली खेली गयी और गुझिया खिलाकर जलपान कराया गया। होली मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस अवसर पर लोगों को समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने और गिले सिकवे को दूर करने का त्यौहार है। जब हम एक दूसरे के प्रति सद्भावना रखेंगे दुर्भावना नहीं रखेंगे तभी हमारा समाज मजबूत होगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा और होली को एक पवित्र त्यौहार की तरह देखना चाहिए न कि राजनीतिक रूप से देखा जाना चाहिए। होली सबकी होती है नये फसल के आने पर उल्लास का त्यौहार होली है। डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि होली मिलन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख चन्द्रशेखर सिंह, प्रदेश सचिव राम मिलन भारती, अजय चौधरी, कमरुज्जमा खान, बबलू खान, उदयभान तिवारी, शोभित पाण्डेय, अब्दुल लतीफ, बड़कू पांडेय, मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’, रज्जन पाण्डेय, के0के0 चौधरी, अभिषेक सिंह, विजय गौंड, शक्तिनाथ पाण्डेय, बबलू पाठक, ओम छापड़िया, जे0पी0अग्रहरि, हरि यादव, शाहिद हुसैन, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, रियाज अहमद, देवेंद्र सिंह, सुरेश पाण्डेय, रमापति पाण्डेय, एजाज शाह आदि मौजूद रहें।