रिपोर्ट: रूखशीद अहमद

मुजफ्फरनगर।थाना बुढ़ाना पुलिस टीम काधला मार्ग पर क्राउन कट पर चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे चैकिंग के लिए। रुकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर तेजी से मोटरसाइकिल वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया। बदमाश मोटरसाइकिल को ग्राम विज्ञाना मार्ग पर मोड कर भागने लगा तो आगे चलकर तीव्र मोड व तेज गति होने से बदमाश की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गयी। बदमाश मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर ईंख के खेत में घुस गया।

पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबन्दी कर ली गयी।तो बदमाश ने पुलिस टीम से खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम ने भीआत्मरक्षार्थ मे जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के गोली लग गयी।तो बदमाश घायल हो गया।

पुलिस टीम ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश से पुलिस ने पुछताछ की तो उसने अपना नाम परवीन पुत्र विजेंद्र निवासी हैदर नगर थाना कोतवाली देहात हापुड बताया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी। थाना बुढ़ाना पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना बुढाना पुलिस द्वाराअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। तथा वही दूसरी मुठभेड़ मे थाना बुढाना पुलिस की हिण्डन नदी के किनारे, सफीपुर पट्टी के पास बदमाशों से हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में तीन शातिर गौकश को गिरफ्तार किया गया है।जबकि दो बदमाश भागने मे काम हो गये।बदमाशों के कब्जे से एक जिंदा गौवंश, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा एक बुलेरो पिकअप बरामद की गयी है।

गिरफ्तार किए गए। बदमाशों का नाम गुलफाम पुत्र नसीरुद्दीन निवासी माता कॉलोनी महफूज मस्जिद के पास थाना कोतवाली बागपत व नौशाद पुत्र जमील निवासी सफीपुर रोड सफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर व प्रवेज पुत्र मतलूब निवासी पीरशाह बिलायत कस्बा व थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर बताए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image