मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग


रिपोर्टर । रूखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर।द्वारकापुरी के मोड पर स्थित ब्लॉसम स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ नई मंडी रूपाली रॉय के निर्देशन में अमित कुमार नायाब तहसीलदार व जेल चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर शिकायत के आधार पर छापा मारा जहां से पुलिस ने तीन युवतियों सहित एक कस्टमर व ब्लॉसम स्पा सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लेकर ब्लॉसम स्पा सेंटर को सील करते हुए। अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। ,स्पा सेंटर पर कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ हे*।
वहीं आपको बता दे लगातार सीओ नई मंडी रूपाली रॉय व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप
इन अनैतिक कार्य करने वालों की कमर तोड़ रहे हे।