बनारस सुभान अली की रिपोर्टक्लब स्प्रिचुअल बाय अक् पर बुद्ध विहार कॉलोनी कैंटोंमेंट पर आध्यात्मिक संस्था अक् द्वारा रोज़ा ए इफ्तार का आयोजन हुआ जिसमे सभी धर्म समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की, स्वामी ओमा द अक् ने बताया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी रोज़ा इफ़्तार का आयोजन कर मुल्क की शान्ति शौहार्द के लिए सन्देश दिया, हम भारत है अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष साकिब भारत ने कहाँ यही देश की ख़ूबसूरती और पूरा देश भारत बनारस मे बस्ता है और बनारस से मुहब्बत और भाई चारे का सन्देश जाता है यही मुल्क की खूबसूरती है, इफ्तार प्रोग्राम मे शामिल हुए किशन दीक्षित, ओपी सिंह, बाहुद्दीन, आरिफ कमाल, फैयाज़ अहमद, आकिब कमाल, शाहिद खान, सलामन खुर्शीद,नज़मी सुल्तान, आदि लोग बड़ी संख्या मे शामिल रहे बनारस सुभान अली की रिपोर्ट




