बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 23 मार्च

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी के गुरुद्वारा सिंह सभा, हाथीपुर में 23 मार्च 2025 को अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरी राजगुरु जी की स्मृति में आयुर्वेदिक पंचकर्म शिविर का एकल फ्यूचर लखीमपुर द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन श्री विश्वदीप आयुर्वेदिक हॉस्पिटल पंचकर्म केंद्र द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक सरदार श्रवण सिंह जी ने किया, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने आयुर्वेदिक पद्धति से विभिन्न रोगों का उपचार किया।
इस अवसर पर डॉ. संदीप वर्मा (B.A.M.S, RAC Lucknow, D.Y.A. Pune) ने अपनी विशेषज्ञता से रोगियों को लाभान्वित किया। शिविर में वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य और रक्तमोक्षण जैसी पंचकर्म विधियों द्वारा कई पुरानी और जटिल बीमारियों का उपचार किया गया। साथ ही, शिविर में आए मरीजों को मुफ्त आयुर्वेदिक दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर में बड़ी संख्या में रोगियों ने दवाइयां प्राप्त कीं और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ी। स्थानीय नागरिकों और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम का संयोजन सवितार गोस्वामी, सूर्यमणि मिश्र, नीरज शुक्ला एवं डॉ. संदीप वर्मा द्वारा किया गया। यह आयोजन आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने, पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image