धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो):उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार 26 मई, 2022 को विधानसभा में बजट, 2022 को पेश किया गया। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में कुल 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए अहम घोषणाएं की गईं। वहीं, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र को भी कई अहम सौगातें मिली हैं। आइए जानते हैं शिक्षा और रोजगार के लिए कैसा रहा इस साल का बजट और इसमें कौन सी बड़ी घोषणाएं की गईं।
रोजगार के लिए ये है बजट में
रोजगार क्षेत्र के लिए घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निजी निवेश के माध्यम से 01 करोड़ 81 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही 60 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया। बीते पांच सालों में राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य में जून, 2016 में बेरोजगारी दर 18 फीसदी थी जो अप्रैल, 2022 में घट कर 2.9 फीसदी रह गई है। बीते पांच सालों में कौशल विकास मिशन द्वारा 9.25 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रशिक्षित किया गया है। वहीं, 4.22 लाख युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में सेवायोजित कराया गया है।
ये है लक्ष्य
⚫️सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के माध्यम से राज्य में आगामी 5 वर्षों में 40,000 करोड़ रूपये का निवेश और 04 लाख रोजगार के सृजन का लक्ष्य रखा गया है।
⚫️वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत 32 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
⚫️मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के माध्यम से वर्ष 2022-2023 में 800 इकाई की स्थापना कर के कुल 16000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।
⚫️माध्यमिक शिक्षा के तहत शिक्षक चयन में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त कर के कुल 40,402 शिक्षकों का चयन किया गया है वहीं, 7540 नए पदों का सृजन किया गया है।
⚫️चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए 10,000 नर्स के पद सृजित किये गये हैं। इन पर आगामी वर्षों में नियुक्ति दी जाएगी।