बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 24 मार्च

Id.no UP3105872262804MAR06081982

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा लखीमपुर खीरी द्वारा आज यहां रविवार को श्री चित्रगुप्त कायस्थ धर्मशाला में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न किया गया। मंच संचालन संस्था के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मंत्री कवि कुलदीप “समर” ने बेहद खूबसूरत अंदाज में किया।
भगवान चित्रगुप्त की पूजा, अर्चना, पुष्प अर्चन एवं आरती के साथ शुरू हुए इस स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंचापूर्ति, बैज अलंकरण एवं माल्यापर्ण कार्यक्रम के बाद शुरू हुआ चित्रांशों के नेह मिलन में चित्रांशों ने परस्पर परिचय करते हुए आत्मीयता का भाव प्रकट किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने एकता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। संस्था संरक्षक एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव रत्न खरे ने कायस्थ समाज के विकास के लिए एकता की बात कही, साथ ही उन्होंने कायस्थ धर्मशाला, श्री दुर्गे चित्रगुप्त मंदिर के विकास के लिए सभी से आगे आने का आह्वान भी किया। महामंत्री चित्रांश अनूप सिंह ने पंक्तियों में पिरोए काव्य पाठ के जरिए भाई चारे का संदेश दिया, इससे पूर्व श्री सिंह ने पालिकाध्यक्षा का स्वागत वक्तव्य भी दिया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के विकास एवं एकता के लिए मातृशक्तियों को आगे आने की बात कही। इसके अलावा संरक्षक शशिकांत श्रीवास्तव, एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। इस बीच गीत संगीत के ताने बाने से सुसज्जित मंच पर सुर संगीत से ताल मिलाते कायस्थ प्रतिभाओं के थिरकते कदमों एवं सुरमई प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर प्रस्तुति पर समूचा कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। समारोह का प्रमुख आकर्षण रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, संगीत, नृत्य के अलावा आर्केस्ट्रा, कविताएं एवं चुटकुलों की बाल प्रस्तुतियां बेहद आकर्षक रहीं। आज समाजवादी छात्रसभा के जिला महामंत्री के रूप में नियुक्त सुधाकर लाला को सम्मानित कर उन्हें उत्साहित व ऊर्जित भी किया गया। स्थानीय कवियों के श्री मुख से बही काव्य रसधार में उपस्थित जनसमूह गोते लगाते हुए करतल ध्वनि से कवियों की हौसलाअफजाई करता रहा। कवियों की एक के बाद एक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में मौजूद चित्रांशों का मन मोह लिया। समारोह का समापन संस्थाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव के धन्यवाद प्रस्ताव एवं रात्रि सहभोज के साथ किया गया। लगभग तीन घण्टे चले इस होली मिलन समारोह में चित्रांशों ने एक दूसरे से फूलों की होली खेल कर राग, फॉग, अनुराग के इस महापर्व का सार्थक सन्देश दिया।
समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मंजुला बरतरिया, संस्था कोषाध्यक्ष लोकेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव इंजीनियर, रविकांत श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन प्रकाश श्रीवास्तव, मंत्री संजय श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी स्पर्श सक्सेना, अजीत खरे, डॉक्टर अंजित सिंह, डॉक्टर प्रिया सक्सेना, विकास श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव, रीना अस्थाना, शौर्य सक्सेना, पत्रकार सर्वेश कुमार, प्रशांत लाला, यश लाला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image