संवाददाता मुनेश कुमार सहसवान बदायूं।
सहसवान पुलिस द्वारा पांच वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। डॉ बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के निर्देशन में गैर जमानती गारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सहसवान पुलिस द्वारा पांच नफर वारंटी अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न मुकदमों में फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट के क्रम में थाना पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार वारंटीयो को समय से संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-: अभियुक्त 1. होती लाल पुत्र वेदराम 02 कर्रू पुत्र वेदराम निवासी गण ग्राम ज्वालापुर थाना सहसवान जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 1049/25 धारा 323/504 माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान बदायूं। अभियुक्त 3.इमरान खान पुत्र सगीर अहमद निवासी मोहल्ला शाहबाजपुर थाना सहसवान बदायूं। 4 शहनवाज पुत्र असरार निवासी मोहल्ला साहबाजपुर थाना सहसवान बदायूं संबंधित बाद सं0 12519/2024 धारा MV ACT ।