बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 1 अप्रैल
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर में आज दिनांक – 01/04/25 दिन मंगलवार से नवीन सत्र के प्रथम दिवस पर भैया बहिनों का स्वागत समस्त आचार्या बहिनों ने पुष्पवर्षा के साथ किया गया। सभी भैया बहिनों को रोली लगाकर किया गया। फिर भैया बहिनों ने मां भारती के समक्ष पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिशु वाटिका की प्राचार्या श्रीमती हीरा सिंह ने भैया बहिनों का स्वागत आरती एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वंदना सभा में वन्दना के पश्चात भैया बहनों से अनौपचारिक वार्ता परिवार के सदस्यों के बारे में आपके आसपास कौन रहता है इस तरह से बात कर शिशुओं के अंदर आत्मविश्वास और आत्मीयता की भावना कैसे जागृत हो, उनसे नजदीकी कैसे बढ़े। सभी अभिभावक अपने बच्चे को बड़े ही आशा और विश्वास के साथ विद्यालय छोड़ जाते है उनको घर जैसा वातावरण कैसे मिले , शिक्षिका में अपनी मां की छवि कैसे दिखे हमारी शिशु वाटिका में पूरा प्रयास किया है। साथ ही यह भी बताया कि गर्भाधान से पांच वर्ष के शिशु की विकास प्रक्रिया है शिशु वाटिका । परिवार,समाज शिक्षा जगत में वर्तमान शिशु शिक्षा को सही दृष्टि के लिए एक प्रभावी आंदोलन है शिशु वाटिका घर एवं परिवार को शिशु संस्कार के लिए संस्कारक्षम बनाना है । शिशु वाटिका की तीन प्रमुख विशेषताएं हैं। वाटिका के क्रियाकलाप, शिशु वाटिका की शैक्षिक व्यवस्थाएं , शिशु वाटिका के कार्यक्रम आदि पर अनौपचारिक एवं औपचारिक शिक्षा दी जाती है।



