खीरी
विकासखंड मितौली (थाना मैगलगंज)के ग्राम जानकी नगर में अज्ञात कारणों से लगी आग, गांव के रहने वाले निर्मल सिंह का मकान आग की चपेट में आ गया,ग्रामीणों की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू कर लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई।लेकिन सूचना के घण्टों बाद भी मौके पर नही पंहुची अग्नि शमन सेवा।
