गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को मिलेगी मुफ्त स्वास्थ्य परिवहन सुविधा।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

जनपद बदायूं ,जन स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बदायूं जिले को नई एंबुलेंस की सौगात दी है। सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित एक भव्य समारोह में इन एंबुलेंसों को भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंदुकांत वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री के. के. शर्मा, जिला महिला अस्पताल प्रबंधक श्री अरविंद वर्मा और 102 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी श्री अनुराग मिश्रा, श्री सूर्य प्रताप सिंह एवं श्री प्रेम शंकर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा व्यापक सुधार नई 102 एंबुलेंस सेवा के तहत बदायूं जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला महिला अस्पताल से एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा। यह सेवा विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष तक के नवजात शिशुओं के लिए समर्पित है। सेवा के अंतर्गत लाभार्थियों को न केवल घर से अस्पताल तक लाया जाएगा, बल्कि जांच व इलाज के बाद उन्हें सुरक्षित उनके घर भी छोड़ा जाएगा यह सरकारी एंबुलेंस सेवा निशुल्क है।

एंबुलेंस बुलाने के लिए टोल फ्री नंबर 108 व 102 पर कॉल करने पर लाभार्थी को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा ।
जरूरतमंद , गर्भवती महिलाएं और बच्चों के परिजन किसी भी समय 102 डायल कर एंबुलेंस सेवा प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और इसका उद्देश्य समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है ।
जनता को राहत, सरकार की संवेदनशील पहल
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा, “यह सेवा सरकार की संवेदनशीलता और आमजन के प्रति समर्पण का प्रतीक है। 102 एंबुलेंस सेवा से ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है। “इन नई एंबुलेंसों से समय पर अस्पताल पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जान बचाई जा सकेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image