बिग ब्रेकिंग सचेंडी कानपुर

रैकेपुर चौकी क्षेत्र के हातागंभीरपुर व रॉतेपुर के बीच हो रहा क्षेत्रीय जिम्मेदार लोगों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध मिट्टी खनन

खनन विभाग के जिम्मेदार लोगों की अनदेखी से फल फूल रहे हैं सचेंदी क्षेत्र में खनन माफियाt

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक रात होते ही खनन माफियाओं के दौड़ने लगते हैं डंफ़र जिम्मेदार आखिर कैसे अंजान,

खनन माफिया द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा सरकारी भूमि से मिट्टी खोदकर नसनिया गांव में हो रही प्लाटिंग में डाली जा रही है डंफ़रों से ऊंचे दामों में बिना रॉयल्टी अवैध तरीके से मिट्टी

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध खनन पर पूर्णता लगाम लगाने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर कानपुर सदर तहसील के क्षेत्रीय जिम्मेदार लोग व प्रशासनिक लोगों की मिली भगत से खनन माफिया लाखों के राजस्व का रोजाना चूना लगा रहे हैं वहीं सरकारी भूमि को खोद कर खुलेआम शासन प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।

सूत्र क्षेत्रीय राजस्व कर्मी की साठ गांठ से रोतेपुर गांव निवासी युवक व मंधना निवासी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है सरकारी भूमि पर अवैध मिट्टी खनन साथ ही क्षेत्र में हो रही प्लाटिंग में इन्हीं के द्वारा बेची जा रही है ऊंचे दामों पर मिट्टी

बड़ा सवाल आखिर नेशनल हाइवे व सचेडी क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते मिट्टी भरे डंफर कैसे नहीं दिखते जिम्मेदारों को..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image