अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चलाए जा रहे ग्रीष्मकालीन छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर में आज योगा एवं गायन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गायन प्रशिक्षक कुमारी कोमल मिश्रा ने छात्राओं को सुर ताल के साथ गायन के शास्त्रीय स्वर विद्या से परिचित कराया। योगा प्रशिक्षक के रूप में एकता सक्सेना ने छात्राओं को अनुलोम विलोम,भस्त्रिका, कपालभाति, के साथ सर्वांगासन, भुजंगासन,मकरासन, ताड़ासन, हलासन, पश्चिमोत्तानासन आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया।
योगा प्रशिक्षक एकता सक्सेना ने बताया कि छात्राएं यदि अभी से प्राणायाम का अभ्यास करें तो उनकी स्मरण शक्ति मजबूत होगी जिसका लाभ कैरियर बनाने और परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।
शिविर में विद्यार्थी परिषद की प्रांतीय छात्रा सह प्रमुख कुमारी रुचि द्विवेदी, हर्ष मिश्रा, गोविंद शर्मा, पायल आदि ने सहयोग प्रदान किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)