शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार की शाम को छापे मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने 150 किलोग्राम नकली पनीर जप्त किया है, प्रशासनिक टीम ने तत्काल सागर डेयरी को सील कर दिया इसकी शिकायत पर प्रशासनिक टीम ने शुक्रवार की शाम को छापेमारी की कार्रवाई की । अनुविभागीय सह अभिहित अधिकारी अंबिकापुर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस बल संयुक्त टीम ने बिशनपुर खुर्द स्थित सागर डेयरी में छापामार कार्रवाई की सागर डेयरी द्वारा खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा था । गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से फॉर्म को सील कर दिया।