मसीही समाज के गुड फ्राइडे पर महा गिरजाघर में परंपरागत ढंग से हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान हिमांशु राज एम.डी .न्यूज़ छत्तीसगढ़ 22 ब्यूरो के अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़। गुड फ्राइडे के अवसर पर नवापारा स्थित बेदाग ईश माता गिरजाघर में परंपरागत ढंग से विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए । पुण्य शुक्रवार के समस्त धार्मिक अनुष्ठान अंबिकापुर धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष विशप अंतोनिस बडा की अगुवाई में फादर विलियम उर्रे व पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। उन पलों को याद कर दोपहर 2:00 बजे से क्रूस रास्ता कार्यक्रम पटेल पारा की अगुवाई में 14 चौदह टोला के लोगों ने क्रमवार मिलकर संपन्न कराया भक्ति में गीतों की मनमोहक प्रस्तुति सिस्टर सबीना केरकेटा की अगुवाई में होली क्रॉस और पटपरिया की टीम भक्तों के बीच संपन्न हुआ। पूर्व महापौर अजय तिर्की राजेंद्र तिग्गा कैथोलिक सभापति फ्रांसिस क्रिकेटर रूबेन तिग्गा ,दो रोजलीन जगजीत मिंज, अजय अरुण मिंज, भानु खलको ,फादर मुक्ति फादर पीटर,फादर अमृत ,फादर जॉन कुजूर वह बड़ी संख्या में मसीही उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image