कई इलाकों में पेड़ गिरे, बिजली के तार टूटे; लोग घरों में कैद।बिजनौर के स्यौहारा में भी शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे मौसम ने अचानक करवट बदली।जिससे स्योहारा के मोहल्ला मिल्कियांन वार्ड 16 में लगभग पचास साल पुराना एक खजूर का पेड़ पत्रकार इक़बाल रुमानी के मकान पर गिर गया रेलिंग को तोड़ता हुआ मकान की छत पर गुध्धा गिरा और बिजली के पोल आधा टूट कर सड़क पर लटका हुआ है बिजली के तार सड़क पर पढ़े हुए है और पेड़ भी सड़क पर बीच मे पड़ा हुआ है इससे आने जाने वाले रहिगीरो को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं
वैसे इस घटना से कोई जन हानि होने की कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई । जिले में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई इलाकों में नुकसान भी पहुंचाया। नगीना, स्योहारा,धामपुर, बिजनौर, चांदपुर और जलीलपुर समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के कारण पेड़ गिर गए। कुछ जगहों पर पेड़ों की डालियां टूटकर सड़कों पर आ गिरीं।तूफानी हवाओं से बिजली के तार और खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश के दौरान आसमान में बिजली की तेज कड़क के साथ गरज भी सुनाई दी। मौसम के इस अचानक बदलाव ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, बारिश से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।



