रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784

लखीमपुर खीरी। सीतापुर जनपद के तहसील क्षेत्र महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार, किसान और ब्राह्मण भाई राघवेंद्र बाजपेई की बीते दिनों हेमपुर ओवरब्रिज पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक माह से ज्यादा दिनों के बाद पुलिस द्वारा इस हत्याकांड में किए गए खुलासे से परिवारीजानों सहित संपूर्ण जनमानस हताश और अवाक रह गया है। जैसा कि मृतक राघवेन्द्र की पत्नी ने भी वीडियो जारी कर इस खुलासे का विरोध किया है। अब चेयरमैन ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन )श्री रवीन्द्र मिश्रा जी भगवान परशुराम जयंती पर आगामी 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार से राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड की सीबीआई जांच, 50 लाख रुपए सहायता राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग के समर्थन में सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। समस्त पत्रकार जगत, समस्त किसान संगठन, समस्त ब्राह्मण समुदाय, समस्त सामाजिक संगठनों एवं समस्त जनता जनार्दन से साथ और समर्थन की अपेक्षा की जाती है।
ऐप्जा के चीफ को-आर्डिनेटर अनुराग सारथी ने मितौली में मंडल उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश मिश्रा के कार्यालय पर मितौली तहसील इकाई की बैठक में प्रेसवार्ता की इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला, तहसील अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह पिंटू, तहसील प्रभारी पंकज मिश्र, मंत्री विकास शुक्ला, पंकज अवस्थी, सचिन पांडे, संजय यादव, सुरेश शुक्ला, मंगलेश, कय्यूम इदरीशी, आरिफ, विपनेश अवस्थी, सन्त किशोर पांडे, मुदित दीक्षित, पंकज गौतम, लालता राठौर, रोशन मिश्रा, प्रांशु मिश्रा सहित समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image