बिग ब्रेकिंग न्यूज भू माफिया अपडेट

756, 749 की भूमिका भू मालिक को गुमराह कर जबरन फर्जी तरीके से एग्रीमेंट करा कर दबंग कर रहे हैं कब्जा करने की कोशिश साथ ही बीते दिनों पहले रातोराट करवा दी थी बाउंड्री वाल, इसी जमीन से बिल्डर द्वारा दोनों तरफ से निकाल दिया 100 फिट का रास्ता, आखिर सरकारी भूमि से कैसे निकाला इन लोगों ने रास्ता या लगा सभी जिम्मेदार लोगों का हिस्सा, क्योंकि 5 बीघे जमीन के स्थान पर बची है लगभग तीन बीघे के आसपास भूमि बाकी जमीन पर भू माफिया का ही कब्जा

सूत्र समिति के उच्च आसीन पर बैठे एक पदाधिकारी के पारिवारिक लोगों द्वारा किया जा रहा है फर्जी दस्तावेज का खेल जिसमें क्षेत्र के दबंग रसूखदार भूमाफियाओं का भी है हाथ

ऐसे ही कपली गांव में सैकड़ो बीघा पड़ी गौशाला समिति की भूमि पर बिल्डर और भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर की जा रही प्लाटिंग आखिर गौशाला समिति क्यों है चुपचाप,

आखिर 756 चार बीघे एक बिस्वा और 749 की उन्नीस बिस्वा सरकारी भूमि से कैसे निकाल दिया बिल्डर ने रास्ता वही 650 में 633 नंबर सरकारी भूमि पर क्षेत्र के नामी भू माफिया का है कब्जा वहीं सेटिंग कर फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर सरकारी भूमि पर करवा दी बाउंड्री वॉल फिर भी सदर तहसील का राजस्व विभाग अनजान,

कानपुर सदर तहसील की भौती ग्राम पंचायत का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image