मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
करनाल। एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब राष्ट्रीय किन्नर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी एवं राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने करनाल के सेक्टर 7 स्थित पहलगाम में शहीद हुए नेवी अफसर लेट विनय के घर पहुंचकर उनके परिवार को शोक-संवेदनाएं प्रकट की। यह यात्रा सिर्फ सांत्वना देने की नहीं थी, बल्कि एक मजबूत संदेश देने की थी कि देश के प्रति इस बलिदान की गूंज हर एक दिल में गूंजती है।
इस मौके पर नाजिम बाजी ने कहा, “हमारी शारीरिक पहचान से कहीं अधिक, हमारा कर्तव्य और सेवा भाव हमारे देश के प्रति है। लेट विनय ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह सिद्ध कर दिया कि असली वीरता क्या होती है। हम उनके परिवार के साथ हैं और इस दर्द को साझा करते हैं।”
रिया किन्नर ने इस अवसर पर बेहद भावुक होकर कहा, “हम दोनों संगठन सरकार से अपील करते हैं कि पहलगाम की घटना में शहीद हुए वीरों के परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। यह मुआवजा केवल एक धनराशि नहीं है, बल्कि यह उनके त्याग और बलिदान की मान्यता है।”
इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान पर हमले की मांग भी उठाई। “हम खून के बदले खून और मौत के बदले मौत की मांग करते हैं। यह समय है कि सरकार ठोस कार्रवाई करे और हमारे वीर जवानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए।” रिया ने कहा।
इस दौरान, शहीद लेट विनय के परिवार के सदस्य भी वहां उपस्थित थे, जिन्होंने किन्नर संघ और महिला संगठन द्वारा की जा रही इस पहल के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने अपने बेटे की शहादत को गर्व की बात बताते हुए कहा कि वे देश के लिए जीने और मरने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
