बनारस से सुभान अली आज वाराणसी के जैतपुरा थाना अंतर्गत सिंघवाघाट में ज़मीनी विवाद का मामले सामने आया है जिसमें सईदा फातमा के आरोप है कि मृतक सिद्दीकुल्ला की 35 बिस्सा जमीन जो कि सिंघवा घाट में है जिसका मामला लखनऊ में न्यायपालिका में विचाराधीन इस जमीन पर न्यायपालिका ने स्टे लगा दिया है सईदा फातिमा ने बताया कि सिद्दीकुल्ला जिनके दो पुत्र थे वलीउल्ला और अमानतुल्ला वलीउल्ला के दो पुत्र थे वलीउल्ला अमानतुल्ला और अमीरउल्ला की एक पुत्री थी जिसका नाम नूरुन निशा हफीजुल्ला और वालीउल्लाह का कहना है कि नूरुल निशा अम्रुल्लाह की बेटी नहीं है हफीजुल्लाह और वालीउल्लाह बार बार जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और अपने पैसे के बल पर प्रशासन का साथ लेकर स्टे लगी जमीन पर बार-बार अपना कार्य करवाने की कोशिश कर रहे हैं और सईदा फातिमा से गाली गलौज कर रहे हैं। बनारस से सुभान अली


