
कंचौसी बाजार औरैया रोड विवेक कुमार पुत् रामकुमार बना कन्नौज जिला जज का असिस्टेंट जबकि माता सुनीता देवी पिता रामकुमार ने लबरीऔर खेतों में काम करके पुत्र दीपक कुमार को पढ़ाया लिखाया आज उसी का फल बुढ़ापे पर मिला है आज दिनांक 15 5.2025 को धूमधाम से विदाई की गई जिसमें बहन भाई बाबा दादी का बहुत बड़ा हाथ है विदाई में शामिल राम लखन श्रमनलाल सुनीता देवी राजकुमार रामनरेश अंशुल कृष्णा राधे शर्मन अभिषेक हमारे स्टेट प्रभारी पत्रकार प्रदीप कुमार व विमल कुमार राजपूत पत्रकार अन्य लोगों द्वारा विवेक कुमार का तिलक कर के व माल्यार्पण करके विदाई की गई है