।रिपोर्टर तौफीक खान मैलानी थाना मैलानी मैं गोला विधायक अमन गिरी, सीएमओ लखीमपुर, व गोला एसडीएम ने phc अस्पताल का किया निरीक्षण phc अस्पताल मैं बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाए इस पर वार्तालाप हुआ। आए हुए मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो ऐसा आदेश देते हुए पूरा परिसर घूम के अवलोकन किया। इस मौके पर अवधेश मिश्रा, राजू रावत, नीरज बाजपेई, राजा भैया नगर व्यापार अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष फूलमती, आदि लोग मौजूद रहे।।

