नजीबाबाद। कोटद्वार मार्ग स्थित जाफराबाद के जंगलों में आग लग रही है और गर्मी के मौसम में आग से उठती लपटें आसपास आबादी वाले क्षेत्र के लिए खतरा बनीं हुईं हैं वहीं वन्यजीव गर्मी के चलते पानी की तलाश में भटक रहे हैं और रास्ते में आने जाने वाले लोगों खेतों में काम कर रहे किसानों के लिए भी यह आग किसी ख़तरे से कम नहीं है मगर वनविभाग जानबूझ कर इस आग से अंजान बना हुआ है और शायद किसी बड़े हादसे की इंतेजार कर रहा है जबकि इन जंगलों के पास मुख्य मार्गं पर बड़ी संख्या में आवाजाही होती है और रेलवे ट्रैक पर भी नजीबाबाद कोटद्वार ट्रेन चलती है और बड़ी संख्या में वन्यजीव क्षेत्र भी है लेकिन वनविभाग आग से बेखबर होकर चैन की नींद सो रहा है जबकि आग लगने से लोगो का जीना हराम हो गया है

