*फरधान थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव में तीन घरों में चोरी**सत्तर हजार नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी**रिपोर्ट = शाबान सिद्दीकी*फरधान खीरी ।थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की बौछार हो रही प्रतिदिन हो रही चोरियां फरधान पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही है । फरधान थाना गांव रत्नापुर में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने एक ही गांव के तीन घरों को निशाना बनाया दीवार फांदकर घर में घुसे चोरों ने कमरे अलमारी बक्से का ताला तोड उसमें रखे सोने चांदी के आभूषणो समेत कीमती बर्तन उठा ले गए पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी माखन लाल मौर्य ने बताया कि वह गर्मी अधिक होने के कारण पूरे परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे बाउंड्री वाल की दीवार फांदकर कर घर में घुसे चोरों ने सेफ आलमारी बक्से को काटकर उसमें रखे चार लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण व पैंतालिस हजार की नगदी व कीमती बर्तन चुरा ले गए। चोरों ने कुछ दूरी पर वारिस अली के घर को निशाना बनाया दीवार फांदकर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखी बीस हजार की नगदी सोने के आभूषण मांग का टीका गले का हार पायल पैडिल दो एंड्रायड फोन चोर चुरा ले गए, परिवार दोनों परिवार के लोग गर्मी अधिक होने के कारण छत पर सोए हुए थे। सुबह बारिश होने पर घर में आये तो कमरा समेत अलमारी बक्से के ताले टूटे देख दंग रह गए। तीसरी घटना गांव निवासी धर्मेंद्र मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पत्नी बीमार थी जिसकी दवाई लेने वह सिकन्द्राबाद गया हुआ था। देर होने के कारण वह अपनी ससुराल रायपुर घुंसी में रात को रूक गया घर में कोई नहीं था । चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी पांच हजार की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा ले गए सुबह तड़के उसे काम पर जाना था जब वह घर पहुंचा तो उसे कमरे के ताला टूटा मिला गांव में भी हुई चोरियों की लोग चर्चा कर रहे थे एक ही गांव के तीन घरों में हुई चोरी से गांव के लोग दहशत में हैं।

