
अ ट सु,औरैया – कूड़े वाला आया घर से कूड़ा निकालने की आवाज अटसू नगर पंचायत में अब सुनाई नहीं देती है। ज्ञात हो नगर पंचायत अटसू में 15 अगस्त को नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता ने 2 कूड़ा उठाने की गड़िया नगर पंचायत अटसू की जनता को सुपुर्द की थीं। जिनसे नगर में कूड़े उठाने का कार्य किया जाने लगा था। और जब गाड़ी गली से गुजरती थी और आवाज आती थी कूड़े वाला आया घर से कूड़ा निकालकर लोग अपने घरों से कूड़ा लेकर गाड़ी में डाल देते थे। लेकिन दुर्भाग्य देखिए नगर पंचायत ने गाड़ी तो खरीद ली लेकिन पिछले 15 दिन से गाड़ी का साउंड खराब हो गया है। साउंड अभी तक सही नहीं है। गाड़ी अब भी निकलती है। लेकिन साउंड खराब होने की वजह से लोग अपने घरों से निकल कर कूड़ा गाड़ी में नहीं डाल पाते। जिनको गाड़ी दिख जाती है वही लोग कूड़ा गाड़ी में डाल पाते हैं। बाँकी लोग इंतजार ही करते हैं कि कल डालेंगे आखिर मैं खुद ही खुद ही कूड़ा फेंक आते जाकर। लोग आम तौर पर कहते सुने जा रहे हैं।बाहरी नगर पंचायत बाह गाड़ी खरीदने का पैसा था। साउंड सही कराने को नहीं। लोहिया नगर के सभासद संदीप मल्होत्रा ने बताया साउंड खराब होने की जानकारी मिली है। जल्द ही साउंड सही करवा दिया जाएगा और जनता को फिर से बही आवाज सुनाई देगी और जनता को पूरी तरह से लाभ मिल सकेगा।