* ,*गोला लखीमपुर खीरी*, 20 मई:* हवाओं में विक्षोभ के कारण आज सुबह आसमान में घनघोर काले बादल छा गए। ऐसा लगता था कि मानो रात हो गयी हो। बारिश होने से जहाँ एक ओर विगत कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली है वहीं दूसरी ओर आंधी ने नुकसान भी किया है। भारी संख्या में पेड़ तथा बिजली के तार एवम पोल भी गिरे हैं। इतना ही नहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले गिरने से फसलों को कहीं फायदा तो कहीं नुकसान भी हुआ है। एक तरफ जहाँ सिंचाई हो गई वहीं दूसरी तरफ फसलों की पत्तियाँ फटी हुई नज़र आ रही हैं। आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।*गोला से MD न्यूज़* *रिपोर्टिंग इंचार्ज मोहम्मद शरीफ*

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image