रिपोर्ट:शाबान सिद्दीकी
फरधान खीरी। संविदा बिजली कर्मियों की हड़ताल से जनपद के फरधान क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है जिसमें कैमहरा विद्युत उपकेंद्र के ओदरहना, कैमहरा, भदुरा व अन्य सभी फीडर पर 72 घंटे का कार्यबहिष्कार होने से लोग परेशान हैं। विद्युत व्यवस्था चरमराने से जहां खेत खलिहानों में फसले सूख रही हैं, तो वहीं भीषण गर्मी के चलते हैं तपिश के कारण छोटे-छोटे बच्चों का भी बुरा हाल है।

विद्युत उपकेन्द्र, कैमहरा प्राइमवन कंपनी द्वारा की गई छटनी और अनियमित वेतन भुगतान के विरोध में विद्युत संविदा कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मियों ने सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। इसका असर तत्काल देखने को मिला। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। कैमहरा उपकेंद्र के सभी फीडर पर सुबह 06:00 बजे से बिजली गुल है। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से उपभोक्ता आक्रोशित हैं। जेई ने बताया कर्मचारियों की हड़ताल से लाइन अभी सही नहीं हुई है, इसलिए सभी फीडर बन्द हैं। बिजली सप्लाई बाधित होने पर आक्रोशित सैकड़ों उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए जहां मौके पर पहुंची फरधान पुलिस ने उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर वापस भेज दिया।

क्षेत्र में हुई चोरियों को लेकर उपभोक्ताओं ने उठाए सवाल
लाइट की समस्या को लेकर उपकेंद्र पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब लाइट की अनुपलब्धता में पूर्व में हुई चोरियों का हबाला देते हुए, चोरियां होने की बात कही तो, फरधान पुलिस द्वारा कहा गया कि जब बिजली नहीं होगी तो सभी लोग जागते रहेंगे और चोरियां नहीं होंगी।