***रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**UP3105872262701AKM24071993**24OCT2024LMP001784**मितौली खीरी, 20 मई:* मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसेहरा मदारपुर में स्वर्गीय सुरेश शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी खेला गया जिसमें फाइनल उमरपुर और पिपरझला के मध्य हुआ जिसमें उमरपुर टीम के कप्तान उदय राज ने ट्रांस जीतकर पहली पारी में बल्ले बाजी मिली जिसमें 12 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर कुल 128 रन बनाए और दूसरी पारी में पिपरझला टीम के कप्तान अंकुर के खिलाड़ियों ने धुंआधार कुल 10 ओवर खेला और एक विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 129 रन बनाकर जीत हासिल की परसेहरा मदारपुर की टीम ने पिपरझला कप्तान को जीत की बधाई दी।उत्तम अवस्थी, दीपक मिश्रा, सरोज यादव, अमित यादव, पवन यादव, अजय यादव,जितेंद्र अवस्थी हरिओम मिश्रा, कपिल अवस्थी, राजू स्वास्थ्य सचिन अवस्थी दुष्यंत सिंह, मलिंगा विनीत सिंह, रणजीत सिंह, मोनू सिंह,आकाश, शिवम यादव, आदि लोग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे
