रिपोर्ट:विनोद यादव
गोरखपुर।कैम्पियरगंज 320 विधानसभा कैम्पियरगंज सपा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व० विक्रम यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके आवास पर सुबह नौ बजे से शौक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन एवं याद किया ।

उनके द्वारा पार्टी के लिए किये गये कार्यो को याद कर सपा के वरिष्ठ नेता साधू यादव भाउक भी हुए। लोगों से कहा कि स्व०विक्रम यादव क्षेत्र के गरीब और परेशान लोगों की सहायता किया करते थे।आज वह हम सब के बीच नहीं हैं उनका अचानक दुनिया से चला जाना पार्टी एवं समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति जो कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव ने किया।

इस अवसर परसपा वरिष्ठ नेता साधू यादव, ई० सुरेंद्रनाथ यादव, जिला महासचिव रामनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव,वर्तमान सपा विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य,पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला यादव, अरविंद यादव, सिपाही अमरजीत यादव, महेंद्र यादव ,रवीश यादव,नवनीत यादव, मनोज यादव,बिरहा गायक प्रमोद यादव, गजानंद यादव, सतपाल यादव बड़ी संख्या में लोग शोकसभा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।