न्यूज़ अपडेट लखीमपुर खीरी नमस्कार! आप देख रहे हैं एनजे भारत न्यूज़ चैनल! और पेश है इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर!! बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड का दूसरा स्थापना दिवस* !!लखीमपुर खीरी से मुनेश राज की ख़ास रिपोर्ट!!राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड द्वारा दिनांक सत्ताईस मई दो हजार पच्चीस को संगठन का दूसरा स्थापना दिवस अत्यंत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया!!कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई!इसके बाद सभी अतिथियों का सादर स्वागत, गरिमामय सम्मान और आत्मीय अभिनंदन किया गया!!कार्यक्रम का आयोजन पाल इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था!!जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत्त थल सेना अधिकारी श्री विनोद कुमार तिवारी!जिनका जोरदार स्वागत हुआ!!उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से संवाद करते हुए कहा—”अगर पत्रकारों में एकता है, तो संगठन मजबूत रहेगा!”उन्होंने संगठन को और सशक्त बनाने का आह्वान भी किया!!इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहे—जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय,जिला संरक्षक विनीत दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष सूरज रस्तोगी,जिला प्रभारी विपिन मिश्रा,जिला सचिव राजेश मिश्रा एवं अरुण कुमार मिश्रा!साथ ही मंच पर मौजूद थे—बी. के. सिंह, धर्मवीर, प्रेम जीत, युवराज सिंह, सुंदरलाल, दीपू सिंह, संगीता गुप्ता, अनुपम तिवारी, ज्ञानेंद्र तिवारी, सूरज शुक्ला, खुशीराम, रामप्रताप चौहान, प्रदीप मिश्रा, डॉक्टर अनिल कुमार, मासूक अली, राहुल कुमार, सुनील यादव, अतीक शेख, नीरज जायसवाल, छोटेलाल, सुमित सहगल, रमेश बाजपेई, अमरेंद्र तिवारी!और बहुत बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए!!तो दर्शकों! देश-विदेश की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए—लाइक कीजिए! सब्सक्राइब कीजिए!! और जुड़े रहिए एनजे भारत न्यूज़ चैनल के साथ!!!रिपोर्टर दीपू सिंह की खास रिपोर्ट!!

