पानीपत-खटीमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरूपानीपत-खटीमा मार्ग लगभग 27 करोड़ की लागत से तैयार हो रहाधामपुर। लोक निर्माण विभाग की ओर से पानीपत-खटीमा मार्ग पर नहटौर से धामपुर तक चौड़ीकरण का कार्य चालू हो गया है। मार्च 2026 तक यह कार्य पूरा होना है। यह मार्ग लगभग 27 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है।बता दें कि पानीपत खटीमा मार्ग पर धामपुर से नहटौर तक का मार्ग अब तक मात्र सात मीटर चौड़ा था। विभाग की ओर से इसे सात से बढ़ाकर 10 मीटर किया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान ने बताया विधायक अशोक राणा से मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा पिछले एक साल से मांग की जा रही थी। उनके द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस मार्ग के बन जाने के बाद आवागमन पहले से और बेहतर सुचारू होगा।लोगों को जाम आदि लगने की समस्या से निजात मिलेगी। मार्ग नहटौर से धामपुर नगीना चौराहे तक लगभग करीब 13.660 मीटर लंबा बनेगा। नहटौर में पुलिस चौकी के पास से कार्य का निर्माण शुरू हो गया है।15 करोड़ की लागत से तैयार होगा शेरकोट-कोपा मार्ग : ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि शेरकोट कोपा मार्ग का निर्माण भी जून के पहले सप्ताह में चालू होने के लिए जा रहा है। यह मार्ग लगभग नौ किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की लागत आ रही है। टेंडप प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जून के पहले सप्ताह में कार्य चालू हो जाएगा।बाक्स मार्च -2026 तक पूरे होने हैं सभी निर्माण कार्यलोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहटौर से धामपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चालू हो गया है। शेरकोट में शेरकोट- कोपा मार्ग का कार्य जून के पहले सप्ताह में चालू हो जाएगा। मार्च-2026 तक यह सभी कार्य पूरे होने हैं
