ईदगाह कमेटी की बैठक जनरल सेक्रेटरी डा.तारिक के आवास पर आयोजित हुई। बैठक में ईदगाह की साफ़ सफाई सफ़बन्दी आदि पर चर्चा की गई। ईद की नमाज़ का वक़्त भी मुक़र्रर किया गया।ईद की नमाज़ ईदगाह में सुबह सात बजे अदा की जाएगी।

इस मौके पर शहर इमाम मौलाना क़ामिल क़ासमी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा खुले में कुर्बानी न करें कुर्बानी के अवशेष पोलोथिन में बांधकर नगर पालिका के वाहन में ही डालें साथ ही नमाज़ के लिए वक़्त से पहले ईदगाह पहुंचे और ईदगाह परिसर में ही नमाज़ अदा करें। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट अहसन चौधरी, सुहैल ज़फर, डा.नफ़ीस अहमद, सरफ़राज़ सैफ़ी, साबिर सलमानी, सय्यद अम्मार रज़ा, एडवोकेट नावेद उर्रहमान, साबिर सलमानी, आसिफ़ मंसूरी, फ़िरोज़ अहमद आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image