हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति वैनर तले संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार श्री अशोक शर्मा जी ने किया । शर्मा जी ने बताया कि इस दिन ही हिंदी साप्ताहिक अखबार उदंत मार्तंड जुगलकिशोर शुक्ल ने कलकत्ता से प्रकाशित किया था । उन्होंने कहा कि आज सत्य खबर दिखाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है । आज के युग में झूठे मुकदमे में तमाम पत्रकारों को जेल भेजा जा रहा है जो कि सरासर अन्याय है । इसके उपरांत वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग सक्सेना जी आज 30 मई के दिवस पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि अपना कुनवा बढ़ाने के साथ साथ हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर अड़े रहेंगे । संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सत्यम शर्मा जी ने बताया कि पत्रकार की ताकत उसकी अपनी कलम होती है, कलम की लेखनी तलवार से भी ज्यादा बार करती है ।
पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो कि देश की ताकत है पत्रकार भाइयों को हमेशा सच्चाई के साथ खबर दिखानी चाहिए क्योंकि जीत हमेशा सत्य की होती है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि आपस में छोटा- बड़ा ये हीन भावना निकाल फेंक देनी चाहिए, हम आप सभी को एक परिवार की तरह सभी के सुख दुख में खड़े रहने के साथ साथ आपस में एक दूसरे को मेल-मिलाप से बनकर रहना होगा, उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को मूलभूत सुबिधायें जैसे चिकित्सा, मकान, टोल टैक्स जैसी सुविधाएं देनी चाहिए और अंत में जिला अध्यक्ष सत्यम शर्मा जी ने देश के सभी पत्रकारों को बधाई दी । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री अशोक शर्मा ,वरिष्ट श्री अनुराग सक्सेना जी, संगठनमंत्री वीरेन्द्र कुमार, शशांक शर्मा, अभय सिंह, मनोज शर्मा, आदेश गंगवार आदि पत्रकार भाइयों के साथ साथ संगठन के एडवोकेट कानूनी सलाहकार श्री संजय सक्सेना भी उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)