हरदोई…….पाली थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की आग से जलकर मौत हो गई। मामला पाली थाना क्षेत्र का है, जहां फत्तेपुर गांव में सोमवार रात रूबी (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। घटना के बाद ससुरालियों ने मायके वालों को खबर दी गई, तो वह भी आ गए। वहीं, पुलिस को सूचना हुई, तो वह भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस मामले में ससुराल वाले केरोसिन डालकर आत्महत्या की बात कह रहे है, जबकि मृतका के पिता अरुण सिंह निवासी थाना लोनार ने रूबी के ससुर दिनेश पाल और चचेरे देवर दीपक पर हत्या के बाद जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला