हरदोई…..बिलग्राम रोड पर सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहामऊ गांव के पास तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि साले ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
टड़ियावां थाना के मोहिनी गांव निवासी रोहित चचेरे भाई सचिन और सुरसा थाना क्षेत्र के कमरौली निवासी साले राहुल के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर माधौगंज जा रहा था।
रास्ते में सुरसा थाना क्षेत्र के मलिहामऊ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही रोहित और सचिन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा है। यहां इलाज के बाद राहुल ने भी दम तोड़ दिया। रोहित के छोटे भाई की शादी तय है। उसी का निमंत्रण लेकर बुआ के घर जा रहा था। छोटी पुत्री सुप्रिया है। राहुल की शादी हो चुकी थी। सचिन की अभी शादी नहीं हुई थी।
सुरसा इस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर मिल गई है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला