बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ.धर्मवीर सिंह के आदेशों पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अफजलगढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल चलाकर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मौहम्मदपुर राजौरी में एक बंद पड़े मुर्गीफार्म में दबिश देकर एक व्यक्ति को शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति आरिफ पुत्र इरफान मूल रूप से नूरपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद का रहने वाला है जो फ़िलहाल में अफजलगढ़ थाना क्षेत्र मौहम्मदपुर राजौरी में रहकर अवैध हथियार बना रहा था, आरिफ नूरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसपर जनपद के कई थानों में केस दर्ज हैं, थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अनुसार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी, ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा, कॉन्स्टेबल राहुल, मार्शल, ओम सिंह आदि शामिल रहे l

बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed