ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालात में मौतपुलिस ने शव को कब्जे में लिया, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर कीकोतवाली देहात। ग्राम कुम्हेड़ा स्थित ससुराल आए दामाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।थाना क्षेत्र के ग्राम रहमापुर निवासी कालू उर्फ निर्दोष (34)का विवाह ग्राम कुम्हेड़ा निवासी मुकेश कुमार की पुत्री से लगभग छह वर्ष पूर्व हुआ था। निर्दोष अपनी ससुराल ग्राम कुम्हेड़ा में ही रहता था और अक्सर देहरादून जाकर मजदूरी भी करता था। शनिवार को वह देहरादून से ग्राम कुम्हेड़ा आयाथा। रात में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर ग्राम में रहमापुर से काफी संख्या में लोग ग्राम कुम्हेड़ा पहुंचे। इस दौरान काफी गहमागहमी रही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अनुसार पोस्टमार्टम के आधार पर रिपोर्ट कर कार्रवाई की जाएगी
