जाट जागरण समिति ने किया सर्व समाज के 155 मेधावियों को सम्मानित, कॅरिअर के टिप्स भी दिए

चांदपुर। जाट जागरण समिति द्वारा आयोजित एकलव्य पुरस्कार सम्मान कार्यक्रम में सर्वसमाज के करीब 155 मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को भी सम्मानित किया। वक्ताओं ने मेधावियों को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर कॅरिअर के टिप्स दिए।

रविवार को एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला जज ग्वालियर विवेक कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. कविता त्यागी लखनऊ विश्वविद्यालय, डीआईओएस जयकरण यादव, एबीएसए गजेंद्र सिंह व समिति सदस्यों ने करीब 155 मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व प्रत्तीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल के 87, इंटर के 56, नीट परीक्षा में सफल सात, आईआईटी में चयनित दो तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चार मेधावियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यअतिथि ने समाज में फैली दहेज प्रथा की कुरीति को समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्या का अध्ययन करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि उससे विनय आता है। विनय आने से आप जिज्ञासु होते हैं। जिससे आपकी एकाग्रता बढ़ती है। विद्यार्थी बड़ी नौकरी के लिए प्रयास सुविधा प्राप्त करने के लिए नहीं बल्कि काम करने का मौका पाने के लिए करें।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी को अपनी रुचि के अनुरूप ही लक्ष्य का चयन करना चाहिए। तभी उन्हें सफलता मिल सकती है।

अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डॉ. विकास तोमर और संचालन सचिन अहलावत ने किया। डॉ. संदीप चौधरी, राजेश कुमार तोमर, आकाश राणा, डॉ. लाखन सिंह, डॉ. महेंद्र मलिक, विकल्प तोमर, इंद्रवीर सिंह, जयपाल सिंह आदि रहे।
,,,,,,,,,,,,,,
मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया

धामपुर। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ की ओर से रविवार को फातिमा मेमोरियल मांटेसरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान और कॅरिअर गाइडेंस कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में इल्मा नूर, इल्तमा रिजवान, इरतिफा हयात आदि शामिल रहे। बच्चों को कॅरिअर गाइडेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षिका शाइस्ता परवीन जूनियर हाई स्कूल रसूलपुर इम्मा को गालिब एकेडमी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होने पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मो. शमीम, आफताब अली, शरीफुद्दीन, मो. आमिर अली, डॉ. शहला अंजुम, मो. इस्माईल, डॉ. मो. खालिद, तनवीर अहमद, अनस अंसारी, रिजवाना आदि रहे। अध्यक्षता तनवीर अहमद और संचालन डॉ. मो. रिजवान ने किया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image