अनियंत्रित कार नाले में पलटी, चालक फरार
स्योहारा। एक बेकाबू कार ने सड़क पर चल कर रहे एक वृद्ध को कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। अनियंत्रित कार एक नाले में पलट गयी जिसके बाद कार चालक कार को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रविवार की सुबह आठ बजे ठाकुरद्वारा रोड स्थित जमापुर तिराहे पर बुंन्दु खां (70) पुत्र अनवार खां निवासी ग्राम उमरपुर खादर सड़क किनारे चल रहे थे कि तभी ठाकुरद्वारा की ओर से आ रही एक कार ने वृद्ध को कुचल दिया। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद कार चालक स्योहारा की ओर फरार हो गया। स्योहारा के पास ही उसकी कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गयी। कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पुत्र नईम की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर थाने खड़ा कर कार स्वामी की तलाश शुरू कर दी।
