दिनांक 01.06.2022 को थाना लोहता पर वादी सुनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 विमल प्रसाद सिंह निवासी ग्राम फूलवरिया थाना कैण्ट जनपद वाराणसी द्वारा सूचना दिया गया कि वेदौली में सन 2013 में कामेश्वर सिंह द्वारा जमीन क्रय किया गया था । आज दिनांक 01.06.2022 को क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा नापी कर के चिन्हित किया गया मै अपनी जमीन में कार्य करा रहा था कि विपक्षी ने निर्माण कार्य को रोकवाया और बिपक्षी संजीव सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र श्याम विहारी निवासी महमूरगंज वाराणसी अपने साथ अपने साले अमित कुमार सिंह पुत्र स्व0 भोलानाथ सिंह जो अपने को एसटीएफ(यू0पी0पुलिस) सिपाही बता रहा था आकर गद्दी-गद्दी गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चला दिया । वादी उपरोक्त के तहरीर के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 053/2022 धारा 307,504, 506 भादवि व 7/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमित कुमार सिंह पुत्र स्वः भोलानाथ सिंह, निवासी नहर चौक मधुबन थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 28 वर्ष व संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र श्यामबिहारी सिंह, निवासी श्री रामनगर कालोनी महमूरगंज थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष पंजीकृत किया गया । थाना लोहता पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में आज दिनांक 02-06-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अमित कुमार सिंह तथा संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह को एक अदद सरकारी ग्लाक पिस्टल नं0 HPY836 व एक अदद खोखा कारतूस व सात अदद जिन्दा कारतूस .9MM के साथ गिरफ्तार किया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
- अमित कुमार सिंह पुत्र स्वः भोलानाथ सिंह, निवासी नहर चौक मधुबन थाना मधुबन जनपद मऊ उम्र 28 वर्ष
- संजीव कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र श्यामबिहारी सिंह, निवासी श्री रामनगर कालोनी महमूरगंज थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष
।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद सरकारी ग्लाक पिस्टल नं0 HPY836 व एक अदद खोखा कारतूस व सात अदद जिन्दा कारतूस .9MM
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–
1- उ0नि0 सुशील कुमार पाण्डेय
2- उ0नि0प्र0 मनीष कुमार सिंह
3- का0 लालबहादुर
4- का0 धीरज कुमार
5- का0 आदित्य कुमार थाना लोहता जनपद वाराणसी ।
*varanasi से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल*