औरैया-(अटसू)- कस्बे में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार परक शिक्षा के लिए केन्द्र में सैकड़ों अध्यनरत युवाओं की तेरह टेडो में पहली पसन्द इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक वह फिटर बनी हुती है।पिछले पांच सालों का डाटा खंगालने पर पता चलता है कि प्रत्येक सत्र में सबसे ज्यादा एडमीशन इन्हीं दो टेडो में हुए हैं। टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में इन टेडो से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को रोजगार प्रत्येक इन्डिस्टीज में जाब सहजता से मिल जाते हैं। हालांकि अन्य टेडो का भी अन्य राज्यों में अच्छा खासा स्कोप मिल जाता है।
गौरतलब हो कि रोजगार हेतु अटसू केन्द्र पर सत्र 2021-22 में लगभग 350 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।जिसमें 20 प्रतिशत छात्र छात्राएं इन्हीं टेडो मे कामगार शिक्षण प्राप्त कर अपने आप को रोजगार के लिए तैयार कर रहे। केन्द्र पर आरऐसी,फिटर,मिकैन्किल कन्जूमर,पेन्टर जनरल,कोपा,व छात्राओं के लिए फैशन कास्टमोलोजी,फैशन डिजाइन,डेस मेकिंग,समेत तेरह टेडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यनरत छात्रा दीक्षा,स्नेहा,अंकिता,श्रेया दुवे,हिमांशू,अभिषेक ने बताया कि बताया कि इन दो टेडो में हर कम्पनी में काम आसानी से मिल जाता है वहीं अन्य टेडो के लिए चयनित कम्पनियों में काम करने के दूर शहरों का रूख करना पड़ता है।वहीं छात्राओं के लिए चयनित फैशन से सम्बंधित टेडो में प्रशिक्षण लेने से महिला ये जाब करने के साथ निजी उद्योग धन्धे छोटे शहरों व गांव में कर सकती है।संस्थान में हैंड आफ डिपार्टमेंट अनुदेशक भुवनेश त्यागी ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्देश्य से सभी टेडो का महात्व है लेकिन औरैया इटावा कानपुर आगरा में दो टेडो के लिए भरपूर कम्पनियो में काम मिल जाता है इस लिए सभी सत्रों में बीस प्रतिशत युवक युवतियों की पहली पसन्द बनी हुयी है।वहीं अपने सबसे कम पसन्द पिलम्बर,पेन्टर टेडे बनी हुयी है।
रिपोर्टर रजनीश कुमार
रिपोर्टर रजनीश कुमार