सहसवान : तहसील क्षेत्र के ग्राम बादशाहबाद की मढैया में तड़के सुबह 11 हजार की विधुत लाइन के नीचे हैंडपंप के लिए गड्ढा खोद रहे मजदूर का पाइप विधुत लाइन के संपर्क में आते ही चिपक गया तथा धूं-धू कर के जलने लगा इसी बीच मजदूरी का सामान लेकर पहुंचे एक रिक्शा चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे तो बचा दिया। परंतु वह नहीं बच सका। जिसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। 1 वर्ष पूर्व प्रसव काल के दौरान उसकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई थीl

मिली जानकारी के अनुसार नगर के सीमावर्ती ग्राम बाद बादशाहाबाद की मढैया में तड़के सुबह 7:30 बजे के लगभग इकबाल के खेत पर प्यारे पुत्र राशिद 20 वर्ष घर में पानी पीने के लिए हैंडपंप लगाने की तैयारी कर रहा था। हैंडपंप लगाने के लिए हैंड पंप का पाइप 11 हजार की विधुत लाइन के संपर्क में आ गया संपर्क में आते ही प्यारे धूं-धू कर के जलने लगा। इसी बीच इसी ग्राम का भुवनेश पुत्र लटूरी 22 वर्ष ई-रिक्शा से सामान लेकर मौके पर पहुंच गया जहां उसने इसी प्रकार प्यारे पुत्र राशिद को तो बचा दिया। परंतु 11 हजार की विधुत लाइन के करंट से भुवनेश नहीं बच सका उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक भुवनेश की पत्नी अनीता कि 1 वर्ष पूर्व प्रसव काल के दौरान बदायूं के एक निजी चिकित्सालय में मृत्यु हो गई थी। 1 साल में तक के पिता लटूरी की परिवार में हुई 2 मौतों से परिजन पूरी तरीके से टूट  गए है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सीलकर के पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है। वही क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मामले की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *