हरदोई। बुधवार देर शाम माधौगंज में एक अस्पताल बिना पंजीयन संचालित मिला। इसे स्वास्थ्य अफसरों ने सील कर दिया।जनपद में बिना पंजीयन अस्पतालों के संचालित होने की खबर होने के बाद सीएमओ ने 20 मई को सभी सीएचसी व पीएचसी अधीक्षक को अवैध अस्पतालों व झोलाछाप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।इस क्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ.आदित्य गौतम की अगुवाई में बुधवार देर शाम माधौगंज ब्लॉक के मटियामऊ में आरफी हॉस्पिटल पर माधौगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, डॉ. अरुण मोहन ने छापा मारा।यहां पर अस्पताल संचालक ने पंजीयन के पेपर दिखाए, लेकिन उसकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। इस पर अफसरों ने अस्पताल को सील कर दिया। इसके साथ ही संचालकों को बिना रेन्यूवल कराए अस्पताल न खोलने की हिदायत दी।आदित्य गौतम ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मार्च तक का था। इसलिए अस्पताल को बंद कर दिया गया है। अस्पतालों की जांच का अभियान जारी रहेगा।