हरदोई……भाजपाइयों ने शुक्रवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जिले की सीमा से गुजर रहे दो एक्सप्रेसवे से भविष्य में विकास का आश्वासन दिया गया। हरदोई से संडीला तक राजमार्ग निर्माण के लिए साढ़े सात सौ करोड़ के पैकेज की जानकारी भी दी गई।केंद्र में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय पर योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। भाजपा के जिला प्रभारी प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच की वजह से भारत विश्व में अलग पहचान बना चुका है। हरदोई सदर सीट से सांसद अशोक रावत ने कहा कि मोदी व योगी सरकारें मिलकर देश और प्रदेश का भला कर रही हैं।प्रदेश में योगी सरकार ने विकास की गंगा बहाई है। हरदोई-मिश्रिख सीट से सांसद जय प्रकाश रावत ने कहा कि हर तरह विकास आगे बढ़ रहा है। धर्म और आस्था के क्षेत्रों को भी भाजपा सरकार में संवारा गया है। काशी और मिश्रिख इसके उदाहरण हैं। इसके अलावा हरदोई को भी विकास पथ पर दौड़ाया जा रहा है।हरदोई से संडीला तक राजमार्ग बनाने के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपये का टेंडर हो चुका है। जल्द ही मार्ग निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, संडीला विधायक अलका अर्कवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा, रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के संयोजक अनुराग मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, संदीप सिंह, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, आईटी संयोजक सौरभ सिंह, मुकुल सिंह आशा, अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला